Samsung Galaxy M44 5G – Samsung कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ अपने M Series के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M44 5G को लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे की Samsung ने Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन को फिलहाल कोरियन मार्केट में लॉन्च किया है, जल्द ही इस स्मार्टफोन को इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा।
Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन को Samsung कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ 50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया है। Samsung के इस स्मार्टफोन पर हमें 120Hz रिफ्रेश रेट के डिस्प्ले के साथ 5000mAh का बैटरी देखने को भी मिलता है। तो चलिए Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन के सभी दमदार फीचर्स के बारे में जानते है।
Samsung Galaxy M44 5G Display
Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन पर हमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलता है। अगर Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.58″ का PLS LCD Display देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Samsung Galaxy M44 5G Processor
Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन पर हमें दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें Samsung के तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की इस स्मार्टफोन पर Samsung कंपनी के तरफ से Snapdragon 888 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy M44 5G Storage
Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को हम 1TB तक आसानी से एक्सपैंड कर सकते है। अगर हम इस स्मार्टफोन के OS की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy M44 5G Camera
Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। अगर बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा देखने को मिलता है। वहीं फ्रंट की बात करें तो हमें 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy M44 5G की Battery
Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन पर हमें Samsung के तरफ से 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है। अगर चार्जिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 25 Watt का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन पर सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy M44 5G Specification
Components | Specification |
Display Size | 6.58″ Display, HD+ PLS LCD Display, 120Hz Refresh Rate |
Processor | Snapdragon 888 (Expected Processor) |
RAM | 6GB RAM |
Storage | 128GB |
Rear Camera | 50MP + 2MP + 2MP |
Front Camera | 13 Megapixel Camera |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh Battery With 25 Watt Fast Charging |
Expandable Memory | 1TB |
4G | Yes |
5G | Yes |
Security | Side Fingerprint Sensor, Face Lock |
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –