Vivo V30 Series Offers in Hindi: वीवो की ओर से पिछले सप्ताह इंडियन मार्केट मे दो नए फोन्स Vivo V30 और Vivo V30 Pro लेकर आए हैं। इन स्मार्टफोन्स मे 50MP सेल्फी कैमरा के सिवा पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और आज से इनकी बिक्री शुरू हुई है।

Best Camera Smartphone की खोज ढेरों यूजर्स के लिए Vivo के हैंडसेट पर आकर समाप्त होती है क्योंकि ब्रांड का फोकस हमेशा से ही बेहतरीन फोटो आउटपुट देने पर लगाया है। अब ब्रांड अपनी Vivo V30 Series के दो हैंडसेट Vivo V30 और Vivo V30 Pro लेकर आ चुकी है, जिनकी बिक्री शुरू हो चुकी है। इन दोनों हैंडसेट को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo के नए हैंडसेट पिछले सप्ताह लॉन्च किए थे और इन्हें ब्रांड वेबसाइट के सिवा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से भी खरीदा सकते है। इन फोन्स के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने की कंडीशन में बड़ा इंस्टेंट छूट मिल रही है। इसके सिवा एक्सचेंज बोनस का फायदा भी नए हैंडसेट पर मिल रहा है। यह दोनों स्मार्टफोन मिड-प्रीमियम सेगमेंट मे आते हैं।

Vivo V30 Series Offers in Hindi

वनीला मॉडल पर 8GB + 128GB वेरियंट के कीमत ₹33999 रखी हुई है। इसके सिवा 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरियंट क्रमश 35999 रुपये और 37999 रुपये के कीमत के साथ लॉन्च किया गया हैं। स्मार्टफोन अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक कलर विकल्प में मिलता है। वहीं V30 Pro के 8GB + 256GB वेरियंट और 12GB + 512GB वेरियंट क्रमश से 41999 रुपये और 46999 रुपये कीमत हैं। यह स्मार्टफोन अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर विकल्प में लाया गया है।

बात ऑफर्स की करे तो HDFC Bank और SBI Bank कार्ड्स के जरिए पेमेंट की स्थिति में 4700 रुपये तक का इंस्टेंट छूट मिल सकती है। इसके सिवा पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये का एक्स्ट्रा बोनस मिल सकता है। स्मार्टफोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते है।

Vivo V30 Series Specifications

फोन्स मे 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, 2800×1260 pixels रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2800 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। V30 मे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है, और V30 Pro मे MediaTek Dimensity 8200 5G चिपसेट मिलता है। दोनों स्मार्टफोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप मे 50MP Sony IMX920 प्राइमरी मिलता है, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP 2x टेलीफोटो लेंस मिलता है। लेटेस्ट Android 14 बेस्ड सॉफ्टवेयर और 50MP सेल्फी कैमरा वाले दोनो फोन्स मे 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

इस Vivo V30 Series को आप अगर खरीदना चाहते हैं तो Vivo के ऑफिशियल साइट पर जाकर खरीद सकते हैं। यहां पर हम वीवो के लिंक दे रहे हैं। जिसपर क्लिक कर के आप ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाओगे।

FeaturesVivo V30Vivo V30 Pro
डिस्प्ले6.78 इंच AMOLED6.78 इंच AMOLED
120Hz रिफ़्रेश रेट120Hz रिफ़्रेश रेट
2800 Nits पीक ब्राइटनेस2800 Nits पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3MediaTek Dimensity 8200 5G
कैमरा50MP प्राइमरी + डुअल रियर50MP प्राइमरी + डुअल रियर
50MP फ़्रंट50MP फ़्रंट
बैटरी5000mAh5000mAh
फास्ट चार्जिंग80W सपोर्ट80W सपोर्ट
डिस्प्ले खासियतें3D कर्व्ड3D कर्व्ड
प्रीमियम डिस्प्लेप्रीमियम डिस्प्ले
रैम/स्टोरेज12GB RAM / 256GB स्टोरेज12GB RAM / 256GB स्टोरेज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *