Vivo Y27s Launched: Vivo कंपनी ने अपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y27s स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। Vivo के इस स्मार्टफोन पर हमें कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। आपको बता दे की Vivo के इस स्मार्टफोन को बहुत ही जल्द भारत के मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा।
Vivo Y27s स्मार्टफोन Vivo कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। Vivo Y27s के इस स्मार्टफोन पर हमें 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है। यह स्मार्टफोन सिर्फ दमदार फीचर्स के साथ ही नहीं आता बल्कि इस स्मार्टफोन पर हमें 50MP का कैमरा भी देखने को मिलता है। तो चलिए Vivo के इस Vivo Y27s स्मार्टफोन के दमदार स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
Vivo Y27s Price
Vivo Y27s स्मार्टफोन पर हमें 2 स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलता है, अगर Vivo Y27s स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडोनेशियन करेंसी में 2,399,000 IDR है जो की भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹12,800 होते है।
वहीं दूसरी तरफ यदि Vivo Y27s के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन का कीमत इंडोनेशियन करेंसी में 2,799,000 IDR है जो की भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग ₹18,999 के आसपास होता है। Vivo का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है एक बरगंडी ब्लैक और दूसरा गार्डन ग्रीन।
Vivo Y27s Specification
Components | Specification |
Display Size | 6.64″ LCD Display, 90Hz Refresh Rate, Full HD Resolution |
Processor | Qualcomm Snapdragon 680 |
RAM | 8GB RAM & 12GB RAM |
RAM Type | LPDDR4X |
Storage | 128GB,256GB |
Rear Camera | 50MP + 2MP |
Front Camera | 8 Megapixel Camera |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh Battery With 44 Watt Fast Charging |
Expandable Memory | 1TB |
Charging | Type C |
Security | Fingerprint Sensor, Face Lock |
Vivo Y27s Display
Vivo Y27s स्मार्टफोन पर हमें दमदार फीचर्स के साथ 6.64″ का LCD डिसप्ले देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर हमें फुल एचडी रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Vivo Y27s Processor
Vivo Y27s स्मार्टफोन पर हमें दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। यदि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो हमें Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह प्रोसेसर काफी पावरफुल प्रोसेसर है जो 8GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM 256GB स्टोरेज के वेरिएंट के साथ आता है।
Vivo Y27s Camera
Vivo Y27s स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी के लिए बैक पर हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो प्राइमरी कैमरा है वह 50 मेगापिक्सल का है और जो दूसरा कैमरा है वह 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। अब अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने के मिलता है।
Vivo Y27s Battery
Vivo Y27s स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बढ़ा बैटरी देखने को मिलता है, जो 44 Watt के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए Vivo के इस दमदार स्मार्टफोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
यह भी जरूर पढ़े –