Skoda Kushaq Elegance Edition हुई लोंच 

एलिगेंस एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में नॉर्मल कीमत की तुलना में 20,000 अधिक है।  

कुशाक एलिगेंस की कीमत 18.31 लाख रुपए से 19.51 लाख रुपए एक्स शोरूम इंडिया है।  

  

इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी स्कोडा डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

स्कोडा कुशाक को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा पंच स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।  

 सुरक्षा सुविधा में सिक्स एयरबैग,  टायर प्रेशर मॉनिटरिंग , रियर व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर दिया गया है। 

इसे संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाता है। 

New Mahindra Thar 5 Door गजब लूक  साथ होगी लांच