Lava Storm 5G

Lava Storm 5g Discount Offer Today: अगर आपकी बजट Best Phone Under 15000 रूपये से कम है और आपको दमदार परफॉर्मेंस वाला एक प्रीमियम लुक फील कराने वाला 15000 रूपये से कम मे खरीदना चाहते है। तो आपको लिए Lava Storm 5G बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते है इसके खासियत और स्पेसिफिकेशन के बारे के, हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहे।

Lava Storm 5G Amazon Price in India

अब Lava Storm 5G Amazon Price in India की बात करे तो अभी अमेजन पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 25% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट के MRP 15999 रूपये है। 25% डिस्काउंट मिलने पर इसके एक्चुअल कीमत 11999 रूपये रह जाती है।

यह भी पढ़े: 128GB स्टोरेज वाला Nokia C32 Under 1500 रूपये में, जाने स्पेसिफिकेशन और ऑफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए एक बार इतने रूपये नही देते है तो इसके लिए EMI मतलब क़िस्त पर भी दिया जा रहा है। अगर आप इस पर दिए जा रहे ऑफर को फुलफिलमेंट करते है तो इसके शुरुआती EMI 582 रूपये हो जाती है। इसके बैंक ऑफर के तहत 1000 रूपये तक बचत कर सकते है। इसके एक्सचेंज ऑफर के क्राइटेरिया को फुलफिलमेंट करते है तो 11350 रूपये तक कम कर सकते है। अगर आपको यह फोन खरीदने है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते है।

Lava Storm 5G: डिजाइन और डिजाइन

Lava के इस बजट 5G फोन मे पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। इसके सिवा स्मार्टफोन के पीछे में ग्लास फिनिश डिजाइन मिलता है। स्मार्टफोन मे Samsung के प्रीमियम फोन सीरीज की तरह कैमरा डिजाइन मिलता है। स्मार्टफोन के पीछे में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल मिलते हैं। स्मार्टफोन के चारों किनारे में मैटलिक फिनिशिंग देखी गई है। इसके कॉर्नर गोल आकार मे दिए गए हैं।

Lava Storm 5G: परफॉर्मेस

Lava Storm 5G मे MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है। ब्रांड इस स्मार्टफोन के साथ 8GB RAM देती है, जिसे वर्चुअली 8GB और बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में इटंरनल स्टोरेज के लिए 128GB का स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट ने AnTuTu बेंचमार्क पर 4 लाख से ज्यादा पॉइन्ट स्कोर किया और प्रत्येक दिन के नॉर्मल प्रयोग में भी स्मार्टफोन फास्ट काम कर लेता है।

Lava Storm 5G फोन मे बिना की दिक्कत के HD सेटिंग्स मे BGMI जैसे गेम चलता हैं। डिवाइस में Candy Crush Saga, Temple Run 2 और Subway Surfers जैसे गेम खेलते वक्त कोई दिक्कत नही होती है। एक घंटे तक लगातार कैंडी क्रश खेलने पर फोन में हीटिंग जैसी कोई प्रोब्लम नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: 256GB स्टोरेज वाला Redmi 12 5G मात्र ₹1650 मे, जाने स्पेसिफिएक्शन और ऑफर

Lava के इस स्मार्टफोन में लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स जैसे X, FB, Instagram और Telegram भी बिना किसी प्रोब्लम के आसानी से चलता है। Storm 5G भी लावा के दूसरे लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की तरह स्टॉक ऐंड्रॉयड के साथ देता है। इनमे कोई थर्ड पार्टी ऐप्स या ब्लोटवेयर नहीं दिया गया है। बसरते, लावा का यह डिवाइस Android 13 पर काम करता है जो थोड़ा उदास करती है।

Lava Storm 5G: बैटरी

Lava ने इस फोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी देती है। इसके साथ 33W UBS Type C फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी को 0 से फुल चार्ज करने मे करीब 55 मिनट का समय लग जाता है। आप 10 मिनट स्मार्टफोन को चार्ज करके 3 से 4 घंटे प्रयोग कर सकते है। स्मार्टफोन का बैटरी बैक अप भी अच्छा खासा है। एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे एक दिन आराम से प्रयोग कर लेते हैं।

Lava Storm 5G: कैमरा

यह Smartphone डुअल कैमरा सेटअप के साथ मिलता है। इसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो EIS फीचर को सपोर्ट के साथ आता है। इसके सिवा स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन मे डेप्थ और मैक्रो कैमरा को आप भूल सकते हैं। अन्य कम्पनी के फोन में इस कीमत में आपको मेन कैमरा के साथ मैक्रो या डेप्थ कैमरा दिया जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस स्मार्टफोन मे 16MP का सेंटर अलाइंड पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो HD वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 10R 5G को सिर्फ Under 2000 रूपये के कीमत में खरीदें, अभी जाने खासियत

Disclaimer: यह पोस्ट पब्लिश करते समय तक इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं देख गया है। यह ऑफर लिमिट समय तक है आगे इसके कीमत में कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जवाब देही ऑथर नही होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *