Poco M4 5G Discount Offer Today: अगर आप भी साल 2024 मे एक ऐसा 5G Phone खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो एक झलक Poco M4 5G Go पर भी डाले। इस पोको (Poco) 4GB रैम के फोन पर अमेजन के जरिए 41% के डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है, अगर आपका Best Phone Under 10000 रूपये वाले सेगमेंट की बजट है तो आपके लिए शानदार छूट मिल रही है। यह आपके लिए एक बेस्ट डील साबित हो सकती है, मिस करोगे पछताओगे। आइए जानते हैं Poco पर मिलने वाले फीचर्स और डिस्काउंट के बाद प्राइस

Poco M4 5G Price in India

Poco के यह फोन तीन कलर ऑप्शन में मिलते है जिसके अमेजन पर कलर के मुताबिक प्राइस बदलते हैं। Poco 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले  फोन के MRP 15,999 रूपये दिए हैं।

Poco M4 5G Discount Offer Today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Poco के यह 5G Phone 3 कलर वेरिएंट मे आता है जो कलर के अनुसार प्राइस में बदलाव देखने को मिलता है। इसके Power Black और Yellow पर 41% मतलब 6500 रूपये की छूट मिल रही है। वही इसके Cool Blue कलर वेरिएंट पर 39% मतलब 6,209 रूपये की छूट दी जा रही है। Poco के इस फोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ तीनो कलर ऑप्शन में देखने को मिलता है।

फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इसके बेस वेरिएंट के तीनो कलर ऑप्शन पर 18% तक ही छूट मिलती है, अब आप बताओ कहां से खरीदोगे अमेजन 41% की छूट है। Poco Cool Blue कलर के डिस्काउंटेड प्राइस 9790 रूपये रह जाती है वही Power Black और Yellow कलर वाले फोन के डिस्काउंटेड प्राइस 9499 रूपये रह जाती है। यह Poco M4 5G Exchange Offers भी मिलते हैं इसके क्राइटेरिया को पूरा करने पर 9300 रूपये तक की बचत कर सकते है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में इस लिंक पर क्लिक कर के और भी जानकारी ले सकते हैं।

Poco M4 5G Design

Poco M4 5G के पिछले पैनल पर रियर कैमरे का एरिया एक बैनर की तरह दिया है। पोको का यह स्मार्टफोन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो में लाया गया है। पिछले कैमरे का बंप बहुत ही कम मिलता है जो कि एक बड़ी बात है। पिछला पैनल पर एक पैटर्न दिया है जिसे आप फील कर लेते है।

इस पैटर्न की वजह से अच्छी पकड़ बनती है और स्मार्टफोन हाथ से सरकता नहीं है। स्मार्टफोन के नीचे की ओर सिंगल स्पीकर के साथ टाइप-सी पोर्ट मिलता है। टॉप की ओर हेडफोन जैक मिलता है। सिम कार्ड ट्रे बायां साइट में है और दाहिना साइड में पावर और वॉल्यूम बटन को दिया गया है। पावर बटन मे ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो काफी फास्ट है। सभी को ध्यान में रखकर कहे तो Poco M4 5G एक आकर्षक स्मार्टफोन है।

Poco M4 5G Display

Poco M4 5G मे 6.58 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल मिलता है जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240Hz मिलता है।

Poco M4 5G Performance

Poco M4 5G के साथ Android 12 बेस्ड MIUI 13 मिलता है। एंट्री लेवल 5G Phone में एंड्रॉयड 12 का मिलना भी अच्छी बात है। पोको के इस  स्मार्टफोन के साथ मीडियाटेक Dimensity 700 चिपसेट के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ 2GB तक वर्चुअल रैम भी मिलता है। स्मार्टफोन मे पहले से कई सारे प्री इंस्टॉल ऐप्स मिलते है जिन्हे आप अनइंस्टॉल कर सकते है। Dimensity 700 को मिडरेंज का एक फास्ट 5G चिपसेट है।

Poco M4 5G Camera

Poco M4 5G मे दो बैक कैमरे मिलते हैं जिनमें मेन लेंस 50 MP का दिया है जिसका अपर्चर f/1.8 मिलता है। दूसरा लेंस 2 MP का पोट्रेट मिलता है जिसका अपर्चर f/2.4 दिया है। सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.45 दिया है। कैमरे के साथ 4K रिकॉर्डिंग नहीं होती है।

Disclaimer: यह पोस्ट पब्लिश करते समय तक इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं देख गया है। यह ऑफर लिमिट समय तक है आगे इसके कीमत में कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जिम्मेदारी ऑथर नही लेता है।

यह भी पढ़ें: बवाल! Lava Blaze Curve 5G India मे लॉन्च से पहले इसके सर्टिफिकेशन लीक हुए, गजब का स्पेसिफिकेशन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *