Lava Blaze Curve 5G इंडिया में 5 मार्च को लॉन्च करने वाला है। ब्रांड इस ब्लेज  सीरीज मे Lava Blaze Curve 5G को लेकर आ रही है। Upcoming Phone Lava Blaze Curve 5G लॉन्चिंग से पहले ही कई साइट पर इसके सर्टिफिकेशन, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को देखा गया है।

Lava Blaze Curve 5G Certification Details

Lava Blaze Curve को लॉन्च से पहले गिकबेंच, BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) और गूगल प्ले कंसोल में देखा गया है। Mysmartprice के वेबसाइट पर यह जानकारी मिलती है। Lava Blaze Curve 5G के मॉडल नंबर LXX505 दिया है, और फोटोज रेंडर से यह पता चलता है कि स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल के साथ एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन 2400×1080 pixels का रिज़ॉल्यूशन और 480ppi की स्क्रीन डेंसिटी मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Google Play कंसोल पर लिस्टिंग से पता चलता है कि Upcoming Smartphone Lava Blaze Curve 5G मे MT6877 कोडनेम वाला मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जायेगा। इसके प्रोसेसर की बात करे तो चिपसेट 8GB तक रैम और एंड्रॉइड 13 बेस्ड ओएस के साथ आएगा। गीकबेंच पर मिली जानकारी के मुताबिक MT6877 SoC को सिंगल-कोर मे 1102 अंक और मल्टी-कोर परीक्षणों में 2654 अंक दिया गया हैं।

Vivo Y21G फोन फ्लिपकार्ट में खत्म हुआ, जल्दी करे यहां भी खत्म होने को है, केवल ₹2250 मे…

Lava Blaze Curve 5G Price in India

पारस गुगलानी ने बताया है कि Lava Blaze Curve के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,000 दिए है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,000 मे मिलेगी। यह Best Phone Under 20000 रूपये के सेगमेंट में आते हैं।

Lava Blaze Curve 5G Launch Date in India

Lava Blaze Curve 5G को 5 मार्च को लॉन्च करेगी। ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का बताया है। यह स्मार्टफोन 5 मार्च की दोपहर 12 बजे लॉन्च ब्रांड द्वारा किया जायेगा। इसके सिवा यह स्मार्टफोन अमेज़न पर सेल के लिए लाया जाएगा।

Lava Blaze Curve 5G Specifications

Lava Blaze Curve 5G के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है जो Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Lava Blaze Curve 5G के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट नया फोन चलता है। Lava Blaze Curve 5G के स्टोरेज की बात करे तो फोन मे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी।

इस फोन के कैमरा की बात करे तो हैंडसेट मे अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ 64MP सोनी के में लेंस हो सकते है। इसमें 8MP सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। यह डिवाइस सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 13 बेस्ड ओएस पर आएगा। यह Upcoming Lava Phone की बैटरी की बात करे तो फोन मे 18W चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दिए जा साइट हैं।

यह भी पढ़े: Tecno Spark 9T फोन के कीमत आधी हुई, देखें डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *