Poco M4 Pro Discount Offers Today: आप एक ऐसे व्यक्ति है जो सिर्फ Poco Phone से प्यार करता है और आपकी बजट टाइट है तो यह पोस्ट आपके लिए है। आपकी बजट Best Phone Under 10000 रूपये वाली कैटेगरी में आती है। तो यह अवसर हाथ से छूटना नही चाहिए। इस पोस्ट मे Poco M4 Pro पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।

Poco M4 Pro Price in India

Poco M4 Pro तीन कलर ऑप्शन में आता है। कुल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो कलर में आता है। यह तीन वेरिएंट मे पेश करता हैं। Poco M4 Pro 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 17999 रूपये फ्लिपकार्ट पर दिए हैं। दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 19999 रूपये फ्लिपकार्ट पर दिए हैं वहीं तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट के MRP 21999 रूपये फ्लिपकार्ट पर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस Poco के फोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में

Poco M4 Pro Discount Offers Today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब Poco M4 Pro Discount Offers Today की बात करे तो इस फोन के अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। मजे की बात तो यह हैं कि 64GB स्टोरेज से भी सस्ते 128GB वाला फोन पर डिस्काउंट मिल रहा हैं। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 16% डिस्काउंट मिल रहा हैं जो इसके MRP 3000 रूपये सस्ते होते हैं। इसके डिस्काउंटेड प्राइस 14999 रूपये होते हैं।

Samsung Galaxy S24 और OnePlus 12R के हो गए सस्ते, अमेजन पर लोगो के द्वारा हाहाकार मचा

इसके दूसरे वेरिएंट पर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 17% डिस्काउंट दिया जा रहा हैं जो की इसके MRP से 3500 रूपये कम जाते हैं वहीं इसके डिस्काउंटेड प्राइस की बात करे तो 16499 रूपये रह जाते हैं। इसके तीसरे वेरिएंट मतलब 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 54% डिस्काउंट दिया जा रहा हैं जो की इसके MRP से 12000 रुपए कम जाते हैं। इसके डिस्काउंटेड प्राइस की बात करे तो Best Phone Under 10000 रूपये हो जाते हैं। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में। अगर यह फोन लेना हैं तो यहां क्लिक करें।

Poco M4 Pro 5G Design

स्मार्टफोन के सामने में ग्लास है और पिछला पैनल मैटे फिनिश के साथ प्लास्टिक का दिया गया है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। पिछला पैनल पर बहुत एरिया को घेर लेता  है जिसमें कैमरा और फ्लैश लाइट मिलती है। स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम होता है। यह स्मार्टफोन कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर में मिलता है।

Poco M4 Pro 5G display

स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Full HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका  90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ DCI-P3 वाइड कलर गोमट का भी सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 450 nits और रिफ्रेश रेट 90Hz मिलता है।

Poco M4 Pro 5G Performance

Poco M4 Pro 5G मे एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 मिलता है। इसे MIUI 13 का अपडेट भी जल्द दिया जाएगा। स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 810 चिपसेट मिलता है, 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन के साथ 2GB डायनेमिक रैम की सुविधा मिलती है। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन मे ARM Mali-G57 जीपीयू दिया है। मीडियाटेक Dimensity 810 चिपसेट एक जाना पहचाना चिपसेट है जिसकी परफॉर्मेंस अपनी रेंज में बहुत अच्छी मिलती है। 

Poco M4 Pro 5G Camera

Poco के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन लेंस 50MP का मिलता है। दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट मिलता है।

Disclaimer: यह आर्टिकल पब्लिश करते टाइम तक इसकी दाम में कोई भी बदलाव नहीं मिला है। यह ऑफर लिमिट टाइम तक है आगे इसके प्राइस में कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जिम्मेदारी लेखक नही लेता है।

Vivo Y21G फोन फ्लिपकार्ट में खत्म हुआ, जल्दी करे यहां भी खत्म होने को है, केवल ₹2250 मे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *