Vivo Y21G EMI Per Month: अगर आप वीवो फोन के दीवाने है या इसे खरीदने के सोच रहे हैं। तो ऐसे के वीवो लेकर आया Vivo Y21G स्मार्टफोन जो केवल 2250 रूपये देकर इसे अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ऑलरेडी out of stock हो गया है खत्म होने से पहले यहां से खरीदें। अगर आपकी बजट Best Phone Under 15000 रूपये का है तो यह फोन आपका ही इंतजार कर रहा हैं। आइए जानते हैं इस फोन को 2250 रूपये में कैसे खरीदे और कहां से खरीदें। इस आर्टिकल मे हम इस पर दिए जा रहे EMI मतलब किस्ती पर बात करेंगे।

Vivo Y21G Price in India

Vivo के यह फोन इसकी ऑफिशियल साइट पर भी आउट ऑफ स्टॉक हो गया है और फ्लिपकार्ट पर भी, फ्लिपकार्ट पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर इसका MRP 12850 रूपये दिया है। वहीं इसको बजाज मॉल पर MRP 13499 रूपये दिया हैं। आइए जानते है इस फोन पर मिल रहे EMI के बारे में

Vivo Y21G EMI Per Month

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब बात करते है की यह फोन कहां पर 2250 रूपये पर मिल रहे हैं और कहां से खरीदोगे। यह 4G Phone बजाज मॉल के साइट पर लिस्टेड है और यह Vivo Y21G EMI Down Payment Zero रूपये है जिसकी EMI मतलब किस्ती 2250 रूपये हैं। 2250 रूपये हरेक माह देने पर आपको 0% एनुअल इंटरेस्ट लगेंगे। जिसकी एक्चुअल प्राइस 13499 रूपये हो जाते हैं। इसपर दो EMI plan मिल रहे हैं दूसरा है 4500 रूपये तीन महीने तक देने से इसे अपना बना सकते हैं। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट 0% चार्ज है। आइए जानते है Vivo Y21G Specifications के बारे में। इस फोन को खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हैं।

Vivo Y21G Specifications

यह दमदार फोन ब्रांड की Y-Series लाइनअप में लेटेस्ट वर्जन है। ब्रांड का यह किफायती फोन MediaTek MT6769 चिपसेट के साथ 4GB RAM से लैस किया है, जिसे 1GB तक बढ़ा सकते है। इस फोन मे 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ 13 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैटरी के लिए इस फोन मे 5000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड पर आधारित FunTouch OS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। आइए इस 5G Phone के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

बवाल! Lava Blaze Curve 5G India मे लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक, गजब स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करी जाए तो Vivo Y21G मे 6.51 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल दिया है। चिपसेट की बात करी जाए तो इस फोन मे MediaTek MT6769 प्रोसेसर मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर रन करता है। स्टोरेज की बात करे तो इस ड्यूल सिम फोन में 4GB RAM और  64GB स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता हैं। यह स्मार्टफोन एक्सटेंडेड RAM फीचर के साथ भी मिलता है जो कि स्टोरेज को 1GB तक बढ़ाने की पावर प्रदान करते है।

Vivo Y21G Camera

कैमरा सेटअप की बात करी जाय तो इस फोन मे f/2.2 अपर्चर के साथ 13 MP का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का दूसरा कैमरा मिलता है। वहीं इस फोन के फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करी जाए तो इस फोन मे ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। सेंसर की बात करे तो इस फोन मे एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर मिलता है।

Vivo Y21G Battery

यह फोन बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है। बैटरी बैकअप की बात करी जाय तो इस फोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। डाइमेंशन की बात किया जाय तो इस फोन की लंबाई 164.26 mm, चौड़ाई 76.08 mm, मोटाई 8.00mm और वजन 182 ग्राम मिलता है।

Disclaimer: यह पोस्ट पब्लिश करते समय तक इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं देख गया है। यह ऑफर लिमिट समय तक है आगे इसके कीमत में कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जिम्मेदारी ऑथर नही लेता है।

Lava Blaze 5g Discount Price in India: दाम 6700 रूपये कम, अभी जाने डिटेल्स

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *