Realme 10 Pro EMI Down Payments: Realme के स्टॉक अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे साइट पर खत्म हो चुका है। यहां भी खत्म होने वाला है। अगर आपको Realme 10 Pro खरीदना है तो यह पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे की कहां से इसे खरीद सकते हैं और क्या इसके स्पेसिफिकेशन है? आइए जानते हैं इसपर मिल रहे छूट और इसके EMI Plan के बारे में

Realme 10 Pro 5G Design

Smartphone के साइज को भी पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा किया है। Realme 10 Pro के साथ फ्लैट-एज साइड्स और अल्ट्रा स्लिम बॉडी डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन 8.1mm पतला मिलता है। फोन की बॉडी मेटल की मिलती है और रियर में ग्लास डिजाइन दिया गया है। पीछे के तरफ हाइपरस्पेस डिजाइन और इफेक्ट मिलता है। पिछला पैनल पर बहुत निशान आते हैं।

Realme 10 Pro 5G Features and Specifications

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme 10 Pro मे 6.72 इंच का Full HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। डिस्प्ले के साथ 680 nits की पीक ब्राइटनेस, 391 PPI और DCI-P3 कलर गेमोट का सपोर्ट दिया गया है। Realme 10 Pro के डिस्प्ले के साथ टीयूवी रीनलैंड लो-ब्लू लाइट सर्टिफिकेट देता है। स्मार्टफोन मे 93.76% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। डिस्प्ले के मामले में ब्रांड ने अच्छा वर्क किया है, परंतु इसके साथ एमोलेड डिस्प्ले नहीं मिलता है। Realme 10 Pro एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के रन करता है।

Realme 10 Pro मे 2.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट और Adreno 619 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ रैम को 16GB (8+8) तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। Realme 10 Pro के अदर फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल 5G के साथ 9 5G बैंड दिए गए हैं। स्मार्टफोन मे WiFi 5 और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन मे सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Realme 10 Pro Performance

Realme 10 Pro मे स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन का प्रोसेसर अच्छा है, परंतु यह गेम खेलने के लिए नहीं बना है। मतलब आप फोन के साथ डेली जरूरी काम कर सकते हैं, साथ ही हल्की गेमिंग भी खेल सकते हैं।

गरीबों के लिए Samsung 128GB स्टोरेज वाला फोन केवल 2489 रूपये में लाया, शानदार स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro 5G Camera

Realme 10 Pro मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, Realme 10 Pro मे मेन कैमरा 108MP का दिया गया है, जो कि 6X जूम सपोर्ट के साथ मिलता है। मुख्य कैमरे के साथ सैमसंग HM6 सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ 108MP कैमरा दिया है, परंतु इसमें 4K वीडियो रिकॉर्ड की सुविधा नहीं देती है। आप अधिकतम 1080 पिक्सल 30FPS पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 10 Pro EMI Down Payments

Realme 10 Pro फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट फोन आउट ऑफ स्टॉक हैं। इसके जितने भी वेरिएंट है अभी सभी यह दोनो साइट पर आउट ऑफ स्टॉक हैं। अब यह फोन को कहां से खरीदोगे उससे पहले इसके EMI और Down Payments की बात कर लेते हैं। इस आर्टिकल मे हम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं।

इस वेरिएंट के MRP 22999 रूपये हैं और इसपर अभी 1600 रूपये के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसका एक्चुअल प्राइस 21399 रूपये रह जाते हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन देता है। अब बात करते हैं इसके EMI प्लान के बारे में 0 रूपये Down Payments दे के 3567 रूपये की EMI मतलब किस्ती 6 महीने तक भरने पड़ेंगे। जिसका एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% है। अब बता देते हैं की यह फोन को Bajaj Mall के ऑफिशियल साइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *