Realme ने Best Phone Under 10000 रूपये वाले सेगमेंट वाला फोन लाया है। इस Realme C55 पर भारी डिस्काउंट मतलब 5450 रूपये की छूट मिल रही है। इस फोन के 128GB के स्टोरेज भी मिलते है। आइए जानते है इस पर मिल रहे डिस्काउंट और इसके शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में
Realme C55 Price in India
Realme C55 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट मे आते है। आइए इसके वेरिएंट के क्रमशः कीमत जानते हैं: 5450 रूपये मतलब 39% के डिस्काउंट जिस फोन पर दिया जा रहा है वो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला फोन है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला यह फोन खत्म हो गया है। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन भी अमेजन पर खत्म हो चुका है। जल्दी खरीदे 6GB वेरिएंट वाले भी फोन खत्म होने वाला है। यह फोन तीन कलर सनशावर, रैनी नाइट और रेनफोरेस्ट ऑप्शन में मिलते हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट और उसके डिस्काउंटेड प्राइस के बारे में
Realme C55 Discount Offer Today
अब इस फोन पर दिए जा रहे डिस्काउंट के बात करे तो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 39% प्रतिशत जो 5450 रूपये कम हो जाते हैं। इसके डिस्काउंटेड प्राइस की बात करे तो यह Best Phone Under 10000 रूपये मतलब 8549 रूपये इसके कीमत हो जाते हैं यहां पर हम एक और बात कहना चाहता हूं इसके कलर वेरिएंट के अनुसार डिस्काउंट बदल जाते हैं और हमने जो कलर सनशोवर बताया है उसपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में। अगर आपको यह स्मार्टफोन अच्छा लगा और इसे खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हैं।
Realme C55 Design
देखने में फोन बहुत स्टाइलिश दिखता है और इसे मैट फिनिश के साथ डिजाइन किया है। कैमरा मॉड्यूल में ग्लॉसी लुक दिया है कैमरा बंप थोड़ा ज्यादा दिखता है जिससे इसके आसपास धूल जमा हो जाते है। स्मार्टफोन के साइज एड्स बहुत शार्प है जो यह बिल्कुल Iphone जैसा दिखता हैं। एक और खास बात यह है कि स्मार्टफोन बहुत स्लीक और हल्का भी है। इसमे बैजल्स भी बहुत पतले हैं। स्मार्टफोन के साइड में दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत अच्छे से काम करते है।
Realme C55 Display
स्मार्टफोन मे 6.72 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो 90HZ रिफ्रेश रेट पर चलता है। इस स्मार्टफोन मे HD+ में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते है और यह बहुत स्मूथ चलता है। इसका टच भी बहुत फास्ट है। डिस्प्ले मे एक और खास फीचर मिनी कैप्सूल दिया है जो बहुत मजेदार है और इतनी कम प्राइस वाला यह पहला स्मार्टफोन है जिसमे यह यूनिक फीचर है। यह आईफोन के डायनेमिक आईलेंड की तरह है। स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाने से ये पॉप अप होते है और इसमे आपको स्मार्टफोन की चार्जिंग अपडेट्स को देख सकते है। डिस्प्ले की ब्राइटनैस भी बहुत अच्छी है जिससे इसे आउटडोर में भी अच्छे से यूज कर सकते है।
Realme C55 Processor
स्मार्टफोन मे मीडियाटेक G88 प्रोसेसर दिया गया है जो की इस रेंज में इस स्मार्टफोन में अच्छे से काम करता है। ब्रांड ने स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट देता है। स्मार्टफोन बहुत लंबे टाइम तक प्रयोग करने पर भी हैंग नहीं होता है।
Realme C55 Camera
Realme C55 मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64mp का मुख्य और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल किया है। यह फुल hd 60FP, 30FPS में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेंसर दिया गया है। कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके मुख्य कैमरा से डे लाइट में बहुत अच्छे फोटो आते हैं जिसमें कलर्स और डिटेलिंग अच्छे आते है
।