REDMI 10 Price in India: आपको रेड़मी फोन खरीदना है और समझ नही आ रहा है कौन सा रेडमी का फोन खरीदे। जिसका बजट भी आपके पैकेट के हिसाब से हो। ऐसे में Redmi 10 EMI Per Month के हिसाब से 1834 रूपये देकर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस पर मिल रहे EMI ऑफर के बारे में और इसके स्पेसिफिकेशन

REDMI 10 Price in India

बजाज फाइनेंस पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का MRP 12999 रूपये हैं। जिसकी ऑफर प्राइस की बात करे तो 10999 रूपये हैं यहां पर आपको 2000 रूपये के सीधे बचत हो रही है। अगर आप इतने सारे रूपये एक साथ नहीं दे सकते हैं तो बजाज फाइनेंस की साइट पर EMI भी ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते है इसके EMI प्लान के बारे में

Redmi 10 EMI Per Month

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस स्मार्टफोन पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के EMI प्लान की बात करे तो बजाज फाइनेंस के तहत इसको 0 रूपये डाउन पेमेंट के साथ 1834 रूपये के EMI मतलब किस्ती 6 महीने तक भरने होंगे। जिसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% हैं। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Redmi 10 Design and Build Quality

डिजाइन और बिल्ट क्वॉलिटी की बात करी जाय तो Redmi 10 मे आपको काफी कुछ यूनीक देखने को मिलता है। इस दमदार फोन के पिछला पैनल पर लगा हुआ डुअल कैमरा सेटअप जिसे हल्का सा बम्प दिया है और इसे एक स्क्वॉयर ब्लैक बैग्राउंड पर चिपका दिया है जिसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है। आपको बता दें कि कैमरा सेटअप की वजह से इसका रियर पोर्शन काफी यूनीक देखने को मिलता है।

भारी डिस्काउंट! Honor के इस फोन पर 70 प्रतिशत की छूट, जल्दी खरीदे वरना पछताओगे

पिछला पैनल की बात करे तो आपको इस पर एक यूनीक टेक्स्चर दिखता है जो कुछ ग्राहक को बहुत दीवाना बनाता है। ऐसे में आप इसे एक हाथ से भी पकड़कर चला सकते हैं और घंटों तक प्रयोग कर सकते हैं। इसके फ्रंट में आपको एक डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी नजर आती है। नीचे की तरफ फोन मे एक यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल दिया गया है। फोन मे 3.5 mm ऑडियो जैक को ऊपर की तरफ दिया गया है ऐसे मे अगर आप वायर्ड इयरफोन का प्रयोग करते हैं तो फोन को पॉकेट मे रखकर भी म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता हैं।

REDMI 10 Display

आपको बता दें कि इस फोन मे 60Hz के रिफ्रेश रेट वाली HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका साइज 6.71 इंच दिया है। इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 720×1648 pixels मिलता है और इसमे Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलता है। आपको बता दे कि यह डिस्प्ले एक बजट रेंज फोन के हिसाब से आपको पसंद आता हैं बसरते इसका रिफ्रेश रेट सिर्फ 60Hz मिलता है ऐसे में आपको कई बार थोड़ी समस्या जरूर मिलती है परंतु कुल मिलाकर आप अगर हैवी गेमिंग नहीं खेलते  हैं या जरूरत से ज्यादा मल्टी टास्किंग नहीं करते हैं तो इस डिस्प्ले में आपको किसी भी तरह की दिक्कत के सामना नहीं करना पड़ता है।

Redmi 10 Camera

बात करें रियर की तो इस फोन मे आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी की बात करी जाए तो यहां पर आपको 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर इन दोनों कैमरों की फोटो क्वॉलिटी की बात करें तो रेंज के हिसाब से यह अच्छी इमेज क्लिक करते हैं साथ ही अच्छी वीडियो भी बना लेता हैं।

REDMI 10 Processor

Redmi 10 मे दमदार परफॉर्मेंस के लिए ग्राहक को ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। यह फोन आपको परफॉर्मेंस के मामले में पसंद आएगा और इस रेंज में ऐसी परफॉर्मेंस मिलना यूजर्स के लिए कम नहीं है।

REDMI 10 Battery

Redmi 10 मे ब्रांड ने एक दमदार बैटरी देती है जो 6000 mAh की बड़ी बैटरी है। स्मार्टफोन को दो दिनों तक चला सकते हैं। बता दें कि ब्रांड ने इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का फास्ट चार्जर भी दिया है। बता दें कि इस फोन से आपको बैटरी के मामले मे कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है। यूजर्स लंबे समय तक बिना दोबारा चार्ज किए हुए फोन को प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *