Xifo Honor 8C Discounts: Honor के एक स्मार्टफोन अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ लिए किया गया है। यह Best Phone Under 10000 रूपये के होने वाला है। यह Xifo Honor 8C फोन आगे से देखने पर Iphone जैसा ही दिखता है। अमेजन इंडिया पर लिमिटेड टाइम डील के तहत दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे छूट के बारे में और इसके स्पेसिफिकेशन…

Xifo Honor 8C Price in India

Xifo Honor 8C पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का MRP 19999 रूपये है। यह फोन ब्लैक कलर में आता है। आइए जानते हैं इसके डिस्काउंट के बारे में

Xifo Honor 8C Discounts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Xifo Honor 8C Discounts in india की बात करे तो यह फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 70% मतलब 14000 रूपये इसके MRP से कम हो जाते हैं। इसके डिस्काउंटेड प्राइस की बात करे तो Xifo Honor 8C फोन के डिस्काउंटेड प्राइस 5999 रूपये रह जाते हैं। इस फोन पर और भी ऑफर दिए जा रहे हैं जिसको अप्लाई कर के इसके दाम को गिरा सकते हो। जैसे की इसपर बैंक ऑफर के तहत अगर उसके क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो 850 रूपये कम जाते हैं। इस फोन पर अमेजन के माध्यम से एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहे हैं। इस स्मार्टफोन को इस लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हैं।

Xifo Honor 8C Design

Xifo Honor 8C की बॉडी प्लास्टिक की मिलती है। बिल्ड क्वालिटी संतोषजनक है। इस स्मार्टफोन को एक हाथ से प्रयोग करने में थोड़ी परेशानी ज़रूर मिलती है। इसमें काफी चौड़ा चिन मिलता है। ग्लॉसी प्लास्टिक बैक पर उंगलियों के निशान दिखते हैं। स्मार्टफोन आसानी से हाथों से फिसलता भी है। रिटेल डिब्बे मे एक सॉफ्ट कवर मौजूद किया है। इसकी क्वालिटी बहुत शानदार नहीं मिलती है, परंतु स्मार्टफोन को खरोंच से प्रोटेक्शन देती है और ग्रिप भी अच्छी है।

Honor 8C display and specs

Honor 8C में क्वालकॉम के नए 14nm स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट का प्रयोग हुआ है। फोन मे 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड EMUI 8.2 पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर मे वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल किया गया है।

Poco M4 Pro पर 54 प्रतिशत का डिस्काउंट, फोन खत्म होने से पहले खरीदे, शानदार फीचर्स

Honor 8C Performance

इस फोन के परफॉर्मेंस अच्छा खासा है। यह फोन पर अगर क्रोम पर हैवी वेबसाइट ओपन करते हैं तो हैंग होते हैं। Honor 8C, स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन है। फेस रिकग्निशन तेज़ी से फास्ट काम करता है। इस डिवाइस के फिंगरप्रिंट सेंसर फास्ट मिलते हैं।

Honor 8C Camera

Honor 8C मे f/1.8 अपर्चर वाला 13MP का मेन रियर कैमरा मिलता है। F/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा मिलता है। दोनों ही कैमरा सेटअप सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ दिए गए हैं।  इसमें एक प्रो मोड भी मिलता है जिसमें यूज़र आईएसओ, एक्सपोज़र, शटर स्पीड और व्हाइट बैलेंस को कंट्रोल करते हैं। फोन शूट किए जा रहे चुनिंदा सब्जेक्ट या सीन की पहचान कर लेता है और फिर इमेज सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज़ करता है। स्मार्टफोन 22 अलग तरह के ऑब्जेक्ट और 500 सीन को डिटेक्ट करता है।

एआई मोड में शूट करने पर फोटो ज़रूरत से ज़्यादा तेज आईं और कलर्स भी ज़्यादा सेचुरेटेड दिखे। एआई बंद होने पर पर्याप्त रोशनी मे ली गई फोटो मे कलर्स ज़्यादा नेचुरल मिले और अच्छा खासा डिटेल भी मौज़ूद मिले। वाइड अपर्चर मोड मे आप डेप्थ ऑफ फील्ड इफेक्ट के साथ फोटो खींच सकते हैं। यह फोटो औसत से थोड़ी बेहतर आती है। बसरते फोटो क्वालिटी इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन से थोड़ी कमज़ोर मिली।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *