Samsung M34 5G EMI Offers Today: Samsung M34 5G Phone को सिर्फ 1648 रूपये में कैसे खरीदोगे? उससे पहले जान लेते हैं इसके कीमत, डिस्काउंट, EMI Plan और इसके स्पेसिफिकेशंस…

यह पोस्ट में हम Samsung M34 5G फोन के बारे में बात करेंगे। अगर आप लंबे समय से स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे थे परंतु कम कीमत में 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन में दिक्कत आ रही थी तो यहां हम सैमसंग के M34 5G को ढूंढ कर लाया हु। उसमे मजेदार बात यह है की इसको सिर्फ 1648 रूपये देकर भी खरीद सकते हो। आइए जानते हैं इसके प्राइस, डिस्काउंट और EMI प्लांस के बारे में…

Samsung M34 5G Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अमेजन पर यह सैमसंग के फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 24499 रूपये हैं। इसपर इसपर 35% के डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी डिस्काउंटेड प्राइस 15999 रूपये रह जाती है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 25999 रूपये दिए हैं। इसपर 31% के छूट मिल रही है जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 17948 रूपये रह जाती है।

इसके 8GB रैम और 256GB वेरिएंट वाले के MRP की बात करे तो 28499 रूपये है। जिसपर 30% के छूट मिल रही है। इसके डिस्काउंटेड प्राइस 19999 रूपये रह जाती है। अपने बजट के हिसाब से सैमसंग के कोई भी वेरिएंट को आप Under 20000 रूपये में अमेजन से खरीद सकते हैं। अगर आप डायरेक्ट इतने सारे रूपये नही देना चाहते हैं तो आइए हमारे साथ अब बताते हैं की यह सैमसंग के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को केवल 1648 रूपये में कैसे खरीद सकते हैं?

Samsung M34 5G EMI Offers Today

M34 5G को केवल 1648 रूपये के EMI मतलब किस्ती देकर खरीद सकते हैं। यह फोन को Bajaj Finserve के ऑफिशियल साइट से अपने मुताबिक EMI प्लान चुन कर इसे खरीद सकते हैं। Samsung के इस M34 5G के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को 1648 रूपये हरेक माह 7 महीने तक EMI भुगतान करने पर इसको अपना बना सकते हैं इसके Down Payment की बात 4944 रूपये देने होंगे। अगर आपको इसे EMI से सैमसंग के इस फोन को खरीद सकते हैं।

Galaxy M34 5G Design

सैमसंग के इस स्मार्टफोन का डिजाइन पिछले मॉडल्स की तरह मिलता है। रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया गया है। स्मार्टफोन के पीछे वाले लुक की बात करे तो यह ग्लॉसी फिनिश में आता है। स्मार्टफोन के पिछले पैनल पर फिंगरप्रिंट्स के निशान दिखते हैं। स्मार्टफोन के नीचे की तरफ 3.5mm का हैडफोन जैक मिलता है जो आजकल बजट स्मार्टफोन्स में भी कम ही मिलता है। स्मार्टफोन अनलॉक करने के लिए पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Samsung M34 5G Display

डिस्प्ले के मामले मे Galaxy M34 5G मे 6.5 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ वॉटर ड्राप नॉच, 1000 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलता है। प्राइस के हिसाब से ब्रांड ने डिस्प्ले अच्छा देता है।

Galaxy M34 5G Performance

स्मार्टफोन एक्सीनोस 1280 चिपसेट के साथ 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 8GB तक की रैम मिलता है। यह वही प्रोसेसर है जो Galaxy A53 5G में मिलता था। इसमें मिलने लैग बहुत हद्द तक कम हुए हैं। यह इसलिए भी है क्योंकि स्मार्टफोन लेटेस्ट OneUI 5.1 पर बेस्ड एंड्राइड 13 पर रन करता है।

Galaxy M34 Camera

M34 5G मे 50MP का मुख्य रियर कैमरा सेंसर मिलता है, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी शूटर मिलता है। सैमसंग की इस फोन का मुख्य सेंसर बहुत अच्छे से काम करता है।

Galaxy M34 5G Battery

इस स्मार्टफोन मे 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सैमसंग डिब्बे मे सिर्फ यूएसबी-सी केबल मिलता है। मतलब कि इसके साथ एडेप्टर डिब्बे में नहीं मिलता है। इसकी बैटरी बैकअप धाकड़ है। इसे आसानी से डेढ़ से दो दिन तक चला सकते है। स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का वक्त लगता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *