Tecno Spark 8T Discount Offer Today

Tecno Spark 8T Discount Offer Today: अगर आप Best Phone Under 10000 रुपए के बजट में खरीदना चाहते है या इससे भी कम कीमत में खरीदना है और टेक्नो के आप यूजर्स है। तो आपके लिए खुश खबरी है, Tecno Spark 8T पर 5,000 रूपये के डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन मे 64GB के  स्टोरेज दिया गया है। आइए टेक्नो के इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

Tecno Spark 8T Price in India

यह फोन के सिंगल वेरिएंट में आता है जिसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाली वेरिएंट के MRP 12999 रूपये अमेजन पर है। अब Tecno Spark 8T Discount Offer Today पर चल रहे डिस्काउंट की बात करे तो इस पर 38% मतलब 5000 रूपये की छूट मिल रही है। इसकी डिस्काउंटेड प्राइस की बात करे तो 7,999 रूपये होते है। अगर आप इस फोन के ऑफर को और गहराई से जानना चाहते हैं तो यहां दिया हुआ लिंक पर क्लिक करे।

Tecno Spark 8T: डिस्प्ले और डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 Tecno Spark 8T को एक डिसेंट डिब्बे में रखा गया है। मीडियम साइज के  डिब्बे मे फोन, ट्रांसपैरंट कवर, चार्जर और चार्जिंग केबल की दिए गए है। दूसरे कंपनियों की तरह Tecno भी डिब्बे में इयरफोन देना पसंद नहीं करता है।
फोन का पीछे एक संतुलित डिजाइन मिलता है। इसमे सबसे टॉप पर एक बड़ा चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जहां दो बैक कैमरो के साथ, फ्लैश लाइट और फ‍िंगरप्रिंट सेंसर को सजाया गया है। इस फोन के पिछले पैनल पर टॉप से बॉटम तक एक पट्टी मिलती है जिसपर स्मार्टफोन की ब्रांडिंग करी गई है।

यह भी पढ़े: 12GB रैम Motorola G54 5G 27 फीसदी कम हुआ, स्पेसिफिकेशन और ऑफर जाने

पावर बटन और वॉल्‍यूम रॉकर स्मार्टफोन के बीच में हैं। उसके उल्टा सिम ट्रे है, जिसमे दो सिम के सिवा माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का स्‍लॉट मिलता है। बॉटम मे सिंगल स्‍पीकर ग्रिल, 3.5mm का हेडफोन जैक और चार्जिंग पोर्ट मिलता हैं, चार्जिंग पोर्ट type-c नही है। Tecno Spark 8T मे 6.6 इंच की IPS LCD स्‍क्रीन मिलता है। यह 1080 x 2408 पिक्‍सल के साथ Full HD+ रेजॉलूशन है। डिस्‍प्‍ले वॉटर ड्रॉप नॉच स्‍टाइल का मिलता है, जिसके बेजल्‍स पतले दिए गए हैं। इससे स्‍क्रीन टु बॉडी रेश्‍यो कम लगता है और डिस्‍प्‍ले उभरता है। ब्राइटनैस भी बहुत है। बसरते आउटडोर में और तेज धूप मे डिस्‍प्‍ले उतना नहीं ब्राइट है।

Tecno Spark 8T: परफॉर्मेंस

Tecno Spark 8T मे मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट दिया गया है। इसे 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज से दिया गया है। Realme C21, Redmi 9 Active और Oppo A54S जैसी हैंडसेट में भी यही चिपसेट दिया गया हैं। Tecno Spark 8T की परफॉर्मेंस धाकड़ है। 4GB रैम के साथ ब्राउजिंग और सोशल मीडिया ऐप्‍स पर जरूरी वर्क हो जाते  हैं। हैवी गेम इस स्मार्टफोन से नही खेल सकते है क्योंकि हैवी गेम खेलने पर डिवाइस हैंग करता है।

यह भी पढ़े: दमदार कैमरा वाला Lava Storm 5G पर 4000 रूपये की छूट, जाने खासियत और स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 8T की बैटरी 

Tecno Spark 8T जितना आकर्षित करता है अपनी बैटरी परफॉर्मेंस से, उतना ही उदास इसकी चार्जिंग करता है। स्मार्टफोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह बिना किसी रुकावट के 2 दिन तक चलती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए केवल 10W का चार्जर दिया गया है। यह बैटरी फुल करने मे ढाई घंटे से ज्‍यादा समय लेता है। Type-C पोर्ट आज की डिमांड में है, परंतु वह भी इस स्मार्टफोन में नहीं देखने को मिलता है।

Tecno Spark 8T: कैमरा

Tecno Spark 8T मे कुल तीन कैमरे दिए गए हैं। पीछे में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां दिया गया 50 MP मेन कैमरा है। AI cam मोड मे  स्मार्टफोन 12 MP के रेजॉलूशन में फोटो खींचता है। कैमरा ऐप मे यही रेजॉलूशन डिफॉल्‍ड सेट मिलता है। 50MP रेजॉलूशन के लिए ‘अल्‍ट्रा मोड’ विकल्प को चुनना पड़ता है। इसके बाद ली की गईं फोटो में अच्‍छी डिटेल निकलती है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE 5G पर ₹40,000 तक बचत करें, प्रोसेसर भी दमदार, जाने स्पेसिफिकेशन

Disclaimer: यह पोस्ट पब्लिश करते समय तक इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं देख गया है। यह ऑफर लिमिट समय तक है आगे इसके कीमत में कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जिम्मेदारी लेखक नही लेता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *