Tecno Spark 9T Discount Offer Today: अगर आप टेक्नो फोन के पुराना कस्टमर है और आप एक नई डिवाइस टेक्नो ब्रांड का ही ढूंढ रहे हैं तो टेक्नो के स्मार्टफोन पर 50% मतलब आधी कीमत डिस्काउंट कर दिया है, अगर आप Best Phone Under 10000 रूपये के अंदर खरीदना चाहते हैं। इस डिवाइस में 50MP सुपरनाईट ट्रिपल कैमरा मिलता है। यह अवसर हाथ से निकलना नही चाहिए, आइए Tecno Spark 9T फोन को कहां से खरीदे और इसके स्पेसिफिकेशन क्या है? इस आर्टिकल के लास्ट तक हमारे साथ जुड़े रहे।
Tecno Spark 9T Price in India
Tecno का यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है। पहला कलर Turquoise Cyan और दूसरा कलर Atlantic Blue मे पेश करता है। अब इसकी प्राइस की बात करे तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट के MRP 12,499 रूपये रखा गया है। इसे अमेजन पर लिमिटेड टाइम डील के तहत 50% डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है, आइए डिस्काउंटेड प्राइस जानते है…
Tecno Spark 9T Discount Offer Today
अब Tecno Spark 9T Discount Offer Today की बात करे तो अमेजन सेल लिमिटेड टाइम डील के तहत टेक्नो के इस फोन पर 50 प्रतिशत के छूट मिल रही है। जिसके कारण इसके डिस्काउंटेड प्राइस 6,299 रूपये रह जाती है। इस पर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे है इसके लाभ लेने के लिए सिलेक्टेड कार्ड से भुगतान करने पर 850 रूपये की बचत करते हैं। अब Tecno Spark 9T Exchange Offers की बात करे तो इसके क्राइटेरिया को पूरा करते है इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G पर ₹40,000 तक बचत करें, प्रोसेसर भी दमदार, जाने स्पेसिफिकेशन
अगर आप इसके Exchange Offers के तहत क्राइटेरिया को पूरा करते है तो 5,950 रूपये तक की सेविंग कर सकते हैं। इसपर और भी ऑफर दिया जा रहे हैं अगर आप इसके ऑफर को डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर के गहराई से जान सकते हैं।
Tecno Spark 9T Details
Tecno Spark 9T फोन मे 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, MediaTek Helio G35 SoC के साथ 7GB तक राममिलता है, 50 MP का AI ट्रिपल बैक कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमे ड्यूल फ्रंट फ्लैशलाइट के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Tecno Spark 9T Specification
Tecno Spark 9T के स्पेसिफिकेशंस की बात करी जाए तो Tecno Spark 9T मे 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल मिलता है, डॉट नॉच डिस्प्ले और 90.1% टू बॉडी रेशियो और 401ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करी जाय तो यह ड्यूल सिम फोन Android 11 पर आधारित HiOS 7.6 पर रन करता है।
चिपसेट की बात करे तो इस फोन मे MediaTek Helio G35 SoC चिपसेट मिलता है जो कि हाईपर इंजन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस फोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमे 4GB LPDDR4x RAM मिलता है। Tecno Spark 9T मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो 3GB तक स्टोरेज एक्सपैंड किया जा सकता है। Tecno के मुताबिक, बड़ी रैम ऐप्स लॉन्च करने मे 43% तक का सुधार करती है। इसमे इनबिल्ट 64GB स्टोरेज मिलती है जो कि 512GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
Tecno Spark 9T के कैमरा की बात करे तो इसमे f/1.6 अपर्चर के साथ 50 MP का पहला कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा मिलता है। वहीं इस फोन के सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे वाई फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, GNSS, Galileo, Beidou और QZSS मिलता है। बैटरी बैकअप की बात हो तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन मे फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Disclaimer: यह पोस्ट पब्लिश करते समय तक इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं देख गया है। यह ऑफर लिमिट समय तक है आगे इसके कीमत में कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जिम्मेदारी लेखक नही लेता है।
शानदार डिजाइन वाला Tecno Spark 8T पर ₹5,000 के डिस्काउंट, जाने स्पेसिफिकेशन
best mobail