Vivo Y100i 5G: Vivo कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ Y सीरीज के नए स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo ने Y सीरीज के जिस फोन को लॉन्च किया है उसका नाम Vivo Y100i 5G है। और यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा।
Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन के बारे में बताएं तो Vivo कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में लॉन्च किया है। Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh की बैटरी 12GB RAM साथ ही 512GB स्टोरेज जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिलता है। तो चलिए Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स के बारे में अच्छे से जानते है।
Vivo Y100i 5G Price
वीवो वाई100i 5G स्मार्टफोन फिलहाल तो चीनी मार्केट में लॉन्च हुआ है, अगर Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन का कीमत चीनी मार्केट में CN¥ 1500 रखा गया है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹18,200 के करीब होता है। चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री अभी तक शुरू नहीं हुआ है इस स्मार्टफोन की बिक्री मार्केट में 28 नवंबर 2023 से शुरू होगा।
Vivo Y100i 5G Specification
Components | Specification |
Display Size | 6.64″ LCD Display |
Processor | Mediatek Dimension 6020 |
RAM | 12GB RAM |
Storage | 512GB |
Rear Camera | 50MP+ 2MP |
Front Camera | 8MP Camera |
Battery | 5000mAh Battery |
5G | Yes |
Price | CN¥ 1500 (Approx ₹18,200) |
Vivo Y100i 5G Display
Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें Vivo के तरफ से 6.64″ का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो की एचडी प्लस 2388 x 1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

Vivo Y100i 5G Processor
Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें Mediatek Dimension 6020 का Processor देखने को मिलता है। और यह स्मार्टफोन 12GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Vivo Y100i 5G Camera
Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा देखने को मिलता है। दूसरी तरफ यदि फ्रंट कैमरा की बात करें तो Vivo के तरफ से इस स्मार्टफोन पर हमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Vivo Y100i 5G Battery
Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन पर हमें दमदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। अगर Vivo Y100i स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है, जो 44 Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़े –