Vivo Y56 5G EMI Down Payments: Holi Offers के तहत, अमेजन इंडिया पर 7000 रूपये छूट मिल रही है 8/128 जीबी वाले वेरिएंट पर, विवो के इस स्मार्टफोन को 1800 रूपये देकर भी घर ला सकते हैं।

बहुत दिनों से Vivo Smartphone खरीदने के लिए सोच रहे थे, तो अब वह अवसर आ चुका है, क्योंकि Holi Offers 2024 में बहुत भारी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। अगर आपके पास बजट Under 20000 रूपये है तो आप इसे अमेजन से खरीद सकते है। अगर आपके पास इतना बजट नही है तो आप इसे 1800 रूपये के ईएमआई प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं। आइए जानते है Vivo Y56 5G Price in India, Discount, Exchange offers, EMI & Specifications के बारे में

Vivo Y56 5G Price in India

Vivo Y56 5G EMI Down Payments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo Y56 5G Mobile दो वेरिएंट मे अमेजन पर उपलब्ध है। Vivo Y56 5G Price in India में इसके 4/128 जीबी वाले वेरिएंट के MRP 22999 रूपये है। वहीं इसके 8/128 जीबी वाले वेरिएंट के MRP 24999 रूपये हैं। विवो के यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन मे आते हैं। ब्लैक इंजन और ऑरेंज शिमर कलर में उपलब्ध है। आपके जानकारी के लिए हम बता दे की अमेजन पर इसके कलर के अनुसार कीमत चेंज होती है और दोनो वेरिएंट पर दो ऑफर्स मिल रहे है। विद ऑफर्स और विदाउट ऑफर्स, लेकिन हम सिर्फ इस आर्टिकल मे विद ऑफर्स की बात करेंगे। आइए जानते हैं Vivo Y56 5G Discount Offers के बारे में

Vivo Y56 5G Discount Offers

Vivo Y56 5G Discount Offers की बात करे तो, इसके 4/128 जीबी वाले वेरिएंट के विद ऑफर्स के साथ ,जो की लिमिटेड टाइम डील भी चल रहा है, इसपर 30 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 15999 रूपये हो जाते हैं। वहीं इसके 8/128 जीबी वाले वेरिएंट पर विद ऑफर्स के साथ, ऑरेंज शिमर कलर के पर 28 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 17999 रूपये हो जाते है। आइए जानते हैं Vivo Y56 5G Exchange Price के बारे में

Vivo Y56 5G Exchange Price

Vivo Y56 5G Exchange Price की बात करे तो इसके शिमर कलर पर 4/128 जीबी वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स में 15150 रूपये तक कम हो सकते हैं। वहीं इसके 8/128 जीबी वाले वेरिएंट के एक्सचेंज प्राइस 16850 रूपये तक कम हो सकते हैं। इसके एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना है तो Amazon India के ऑफिसियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। Vivo Y56 5G Mobile के ईएमआई प्लान की बात करते है

Vivo Y56 5G EMI Down Payments

Vivo Y56 5G EMI Down Payments की बात करे तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 2 ईएमआई प्लान मिल रहे हैं। इसके सबसे Highest EMI plan 2250 रूपये के हैं। जिसे आपको 6 महीने तक भुगतान करना होगा। Vivo Y56 5G EMI Down Payments 4500 रुपए करना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% लगता है। वहीं इसके सबसे Lowest EMI Plan 1800 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment 5400 रूपये हैं। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% लगता है। अगर आपको EMI Plans के तहत इसे खरीदना है तो आप इसके ऑफिशियल साइट Bajaj Finserv पर जाना होगा। आइए जानते है Vivo Y56 5G Details के बारे में

Vivo Y56 5G Details

FeatureDetails
Display6.58-inch FHD+ LCD (1080 x 2408 pixels)
ProcessorMediatek Dimensity 700 (7 nm)
Dimensions164.1 x 75.6 x 8.2 mm (6.46 x 2.98 x 0.32 in)
Weight184 g (6.49 oz)
BuildGlass front, plastic frame, plastic back
Battery5000 mAh, non-removable
Charging18W fast charging (wired)
Rear CameraDual: 50 MP (wide) + 2 MP (depth)
Selfie Camera16 MP
RAM4GB, 8GB
Storage128GB, 1TB (expandable)
SecuritySide-mounted fingerprint scanner
Special FeaturesEye protection mode, expandable RAM

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *